Bundi ki Raita Recipe | बूंदी की रायता रेसिपी | Bundi ka Raita Recipe in Hindi |

Bundi ki Raita Recipe

Bundi ki Raita Recipe, बूंदी का रायता बनाने में बहुत ही आसान होता है| बहुत ही स्वादिष्ट

और लाजवाब होता है| आप जब चाहे इसे बनाकर सबको खिला सकते है| यह रायता हर घर में

बनाया जाता है| बूंदी बेसन से बनाई जाती है| यह बनाने में आसान और खाने का स्वाद बढ़ता है|

रोज का प्लान दही खा कर बोर हो गये हो तोबुन्दी की रीता बना कर खाए, नास्ता या खाने में तुरंत

10 मिनट में बन कर तैयार हो जाता है| तो आज चलते हैं बूंदी की रायता बनाने ..

बनाने के लिए सामग्री :- Bundi ki Raita Recipe |

सर्विंग – 4 व्यक्तियो के लिए

बूंदी के लिए
  • 2 कप बेसन
  • 1/2 चम्मच लाल मिर्च पावडर
  • नमक
  • तेल
बूंदी से रायता के लिए
  • 4 कप दही
  • 1 कप पानी
  • 1/2 जीरा पाउडर
  • Half मिर्च पाउडर
  • 1/2 चाट मसला
  • थोडा सा गरम मसाला
  • नमक स्वादानुसार
  • धनिता पत्ता
बूंदी की रायता

बनाने की विधि :- Bundi Ki Rayta Bnane Ki Recipe,

बेसन में नमक और मिर्च पाउडर डालकर घोल बना ले|अब गैस पे करही चढ़ाए, गर्म हो जाने पर

कराही में तेल डाले, तेल में थोडा सा बेसन का घोल डालकर देख ले की तेल गर्म है की नही|अगर

तेल गर्म है तो बेसन का घोल की बुँदे तेल में उपर तैरने लगेगा| अब छननी में बेसन का घोल

डालकर छोटी छोटी बुँदे बनाये| बूंदी बन जाने के बाद उतर ले| बूंदी को एक plate में निकल

ले| उसे ठंडा होने दे| दही को मथ ले, मथी हुई दही में एक कप पानी डाल कर मिलाये, उसमे

ठंडी हुई बूंदी डाले| जीरा पाउडर,मिर्च पाउडर ,चाट मसाला ,गरम मसाला और नमक स्वादानुसार

उपर से बुरक दे| बारीक़ कटी हुई धनिया पत्ता से गार्निशिंग करे| बचे हुए बूंदी को airtight

container में रख सकते है, जब भी बूंदी की रायता बनानी हो तो उसका व्यवहार किया जा

सकता है |

Keywords – Raita Bnane ki Instant Vidhi | बूंदी रायता बनाने की रेसिपी | बूंदी रायता रेसिपी | बूंदी रायता बनाने की रेसिपी | bundi ki raita by hostcooking |

, , , , , , ,

About admin

A Housewife and a cook.
View all posts by admin →

2 thoughts on “Bundi ki Raita Recipe | बूंदी की रायता रेसिपी | Bundi ka Raita Recipe in Hindi |

Leave a Reply