Potato Cheese Balls Recipe | आलू चीज बॉल्स रेसिपी | Potato Cheese Balls Recipe in Hindi

Potato cheese balls
Potato cheese balls in hindi

Potato Cheese Balls Recipe, चीज़ बॉल बनाना एक मुश्किल काम है क्योंकि अक्सर तेल में

टूट जाते हैं| मेरे बताये हुए स्टेप टू स्टेप बनाये, तो परफेक्ट चीज बॉल बनकर तैयार होंगे| वैसे देखा

जाये तो बच्चो को चीज बॉल्स बहुत ही पसंद आता है क्युकी इसका टेस्ट बहुत ही अलग होता है| तो

चले आज चीज़ बॉल बनाते हैं ..

बनाने के लिए सामग्री :- Potato Cheese Balls Recipe |

सर्विंग – 2 लोगो के लिए (2 Persons)

  • 3-4 उबले और कद्दूकस किए हुए आलू
  • गाजर, शिमलामिर्च बारीक़ कटा हुआ
  • 4 चम्मच कॉर्न
  • 2 चम्मच कॉर्न फ्लोर
  • Two बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  • 3 चम्मच बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  • आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • 1/2 मोझेरेला चीज कप
  • एक छोटी कटोरी ब्रेड क्रम्ब्स
  • एक छोटा चम्मच चाट मसाला
  • मिर्ची पाउडर
  • स्वादानुसार नमक
  • तेल तलने के लिए
  • थोड़ा सा आर्गेनों

बनाने की विधि :- How to make Potato Cheese Balls Recipe in Hindi?

  1. सबसे पहले एक बाउल में कद्दूकस किया हुआ आलू लेंगे|
  2. इसमें कार्न, गाजर, शिमला मिर्च बारीक़ कटा हुआ, हरी मिर्च, हरा धनिया, नमक और काली मिर्च पाउडर और आर्गेनों डालकर अच्छे से मिक्स कर लेंगें|
  3. उस मिक्सर में मोझेरेला चीज को भी अच्छे से मिला लेंगें और मिक्सर को बोल्स का शेप देंगे, आप जैसा चाहे वैसा शेप दे सकते है|
  4. अब कोर्न – फ्लोर को एक बाउल में लेकर पतला पेस्ट बनायेंगे|
  5. बोल्स को एक लेयर कॉर्न फ्लोरे के पेस्ट में डालेंगे उसके बाद ब्रेड क्रम्ब्स में एक लेयर लगायेंगें|
  6. इसी तरह सभी बोल्स को पहले कॉर्न फ्लोर के पेस्ट में डालेंगे फिर ब्रेड क्रम्ब्स में लपेटेंगे|
  7. इस स्टेप को हमे 3 टाइम्स करना होगा|
  8. तब ये परफेक्ट चीज बोल्स बनेगें, नही तो फ्राई करने वक्त फटने के चांस ज्यादा होते है|
  9. अब एक फ्राई पैन को गैस पे गरम करेंगे, तलने के लिए उसमे तेल डालेंगे|
  10. गैस को मिडियम फ्लेम पे रखना है, नही तो बोल्स को फटने के चांस ज्यादा होती है|
  11. अब मिडियम फ्लेम पे बोल्स को डीप फ्राई करेंगे| सभी बोल्स फ्राई होने के बाद उसे सौस के साथ परोसेंगें|
नोट –

ब्रेड – क्रम्बस बनाने के लिए टोस्ट को मिक्सी ग्राइंडर में बारीक़ पिसना हैं|

चीज़ को अच्छे से बॉल्स के अन्दर डालें और उसको बढिया से बंद करे|

बॉल्स को मध्यम गरम तेल में तले नही तो फट सकता हैं|

Keywords – cheese balls recipe in hindi | aaloo cheese balls bnane ki vidhi | cheese ballss bnane ka trika btaye | cheese balls recipe at home |

, , , , , , , , ,

About admin

A Housewife and a cook.
View all posts by admin →

1 thought on “Potato Cheese Balls Recipe | आलू चीज बॉल्स रेसिपी | Potato Cheese Balls Recipe in Hindi

Leave a Reply